
देवास/ शिप्रा । चलो निभाएं अपनी जिम्मेदारी अभियान अंतर्गत जिला कलेक्टर ऋषव गुप्ता की अध्यक्षता एवं महिला बाल विकास जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रेलम बघेल के मार्गदर्शन में परियोजना अधिकारी समीक्षा जैन एवं सेक्टर पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में अति गम्भीर कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम का आयोजन परियोजना देवास दक्षिण अंतर्गत किया गया जिसमें परियोजना अंतर्गत चिन्हित समस्त सेम बच्चों को डॉक्टर दिव्या तिवारी,डॉक्टर दीपक बाथम एवं अंजू कुशवाह के द्वारा एनीमिया मुक्त भारत केम्पेन के तहत सभी 105 बच्चों के हीमोग्लोबिन की जांच ,वज़न ऊँचाई की जांच की गई एवं दवाईयों का वितरण किया गया। कुष्ठ रोग विभाग से जयश्री सिंह मेडम द्वारा कुष्ठ रोग की पहचान और इलाज की जानकारी दी। कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों को फ्लेवर्ड दूध-केला वितरित किया तथा बच्चों को उपहार में पोषण टोकरी में पौष्टिक खाद्य सामग्री वितरित की गई। चलो निभाएं अपनी जिम्मेदारी अभियान का उद्देश्य देवास जिले को कुपोषण मुक्त बनाने एवं समाज के सहयोग से बच्चों के परिवार को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है।