Uncategorized

Ajay Devgn On Johny Lever: अजय देवगन की जिस फिल्म ने छापे करोड़ों, उसके लिए जॉनी लीवर ने एक रुपया भी नहीं लिया

अजय देवगन ने खुलासा किया है कि अभिनेता जॉनी लीवर ने साल 2009 में आई फिल्म ऑल द बेस्ट में काम करने के लिए कोई फीस नहीं ली थी. उन्होंने फिल्म के लिए हां करने से पहले यही शर्त रखी थी कि वो इसके लिए पैसे नहीं लेंगे. पर ऐसा क्यों हुआ था? चलिए आपको बताते हैं.

Ajay Devgn On Johny Lever: अजय देवगन की जिस फिल्म ने छापे करोड़ों, उसके लिए जॉनी लीवर ने एक रुपया भी नहीं लिया

जॉनी लीवर और अजय देवगन

अजय देवगन इन दिनों अपनी हालिया रिलीज़ फिल्म ‘सिंघम अगेन’ को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म के प्रमोशन को लेकर उन्होंने एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें अपने पुराने दिनों को याद किया है. उन्होंने बताया कि साल 2000 में आई उनकी फिल्म ‘राजू चाचा’ बहुत बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई थी और उनका बड़ा नुसकान हुआ था. ‘राजू चाचा’ में जॉनी लीवर भी थे. अजय के नुकसान के बारे में जानने के बाद जॉनी लीवर ने अजय से अपनी फीस लेने से इनकार कर दिया था.

एक यूट्यूबर को दिए इंटरव्यू के दौरान अजय बताते हैं, “जॉनी भाई उस फिल्म में थे. उन्होंने कहा था कि नुकसान बहुत हो गया है, मुझे पैसे मत दो. पर हमने उन्हें पैसे दिए. फिर हम उनके पास ऑल द बेस्ट के लिए गए. ऑल द बेस्ट उन्होंने सुनी और बोला कि एक शर्त पर ये पिक्चर करूंगा कि मैं इस फिल्म के लिए एक पैसा नहीं लूंगा. उन्होंने पैसा नहीं लिया.” 2009 में आई ऑल द बेस्ट सेमी हिट रही थी और इसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 41 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिज़नेस किया था.

अजय देवगन ने लगाया था पैसा

राजू चाचा और ऑल द बेस्ट, दोनों ही फिल्मों के प्रोड्यूसर अजय देवगन ही थे. रोहित शेट्टी ने कहा, “जॉनी लीवर ने कहा कि यार तब तुम लोगों का नुकसान हुआ था. फिर भी अजय ने मुझे पैसे दिए थे. ऑल द बेस्ट के भी प्रोड्यूसर अजय हैं, मैं पैसे नहीं लूंगा.” अजय देवगन ने कहा कि जॉनी लीवर ईश्वर से कनेक्टेड रहते हैं.

राजू चाचा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

राजू चाचा दिसंबर 2000 में आई थी. फिल्म को उस वक्त करीब 25 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था. इसका निर्देशन अनिल देवगन ने किया था. हालांकि फिल्म जब बड़े पर्दे पर आई तो लोगों को पसंद नहीं आई. बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 10.69 करोड़ रुपये का ही बिज़नेस किया था. वर्ल्डवाइड फिल्म की कमाई (ग्रॉस) करीब 21 करोड़ रुपये थी. फिल्म बुरी तरह से पिट गई थी और प्रोड्यूसर्स को तगड़ा नुकसान हुआ था.

Show More

AAJ TAK Live Tv News

AAJ TAK Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!