Uncategorized

विराट कोहली की ये चीज रिंकू सिंह के लिए बनी अपशकुन, कहीं टीम इंडिया से ही बाहर ना हो जाएं

रिंकू सिंह आमतौर पर तूफानी बल्लेबाजी करते हैं. टी20 इंटरनेशनल करियर में उनका स्ट्राइक रेट और औसत शानदार है. लेकिन विराट कोहली की एक चीज उनके लिए अपशकुन बन गई है. इस गिफ्ट के बाद से उनके प्रदर्शन में लगातार गिरावट देखने को मिली है.

विराट कोहली की ये चीज रिंकू सिंह के लिए बनी अपशकुन, कहीं टीम इंडिया से ही बाहर ना हो जाएं

रिंकू सिंह के लिए विराट कोहली की ये चीज बनी अपशकुन. (Photo: Instagram/Rinku Singh)

रिंकू सिंह और विराट कोहली के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिलती है. हाल ही में रिंकू ने उनके साथ खेलने की इच्छा जताई थी. लेकिन ये ख्वाहिश पूरी होने से पहले ही विराट की एक चीज उनके लिए अपशकुन बन गई है और उन पर टीम इंडिया से बाहर होने के खतरा मंडराने लगा है. दरअसल, विराट अक्सर टीम इंडिया खिलाड़ियों को अपना बैट गिफ्ट करते हुए दिखते हैं. आईपीएल दौरान रिंकू ने भी इसकी मांग की, जिसे विराट ने पूरी की थी. लेकिन इसके साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका दुर्भाग्य शुरू हो गया. पिछले कुछ समय से रिंकू का बल्ला खामोश है और आंकड़े इसकी गवाही दे रहे हैं.

पिछली 7 पारियों में खराब प्रदर्शन

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में रिंकू सिंह काफी संघर्ष करते हुए दिखे थे. कोशिश के करने बावजूद वह बड़ी हिट नहीं लगा पा रहे थे. अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए मशहूर रिंकू 13 गेंद में महज 8 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं पहले मुकाबले में 10 गेंद में 11 रन और दूसरे मुकाबले में 11 गेंद में 9 रन ही बना सके थे. यानि मौजूदा सीरीज में उन्होंने 9.33 की औसत और 82.35 की स्ट्राइक रेट से 28 रन बनाए हैं. वहीं पिछली 7 पारियों में उन्होंने 15.16 की औसत और 128.16 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 91 रन बनाए हैं. जबकि, टी20 इंटरनेशनल करियर में रिंकू 46 की औसत और 165 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते आए हैं.

रिंकू सिंह टीम इंडिया के लिए फिनिशर के रोल में खेलते हैं. कई बार उन्हें ज्यादा बल्लेबाजी का मौका नहीं मिलता. लेकिन मौजूदा सीरीज में वह टच में नहीं दिखे हैं. वह चाहकर भी रन बना पा रहे हैं. क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने भी उनकी फॉर्म को लेकर चिंता जताई. कमेंट्री के दौरान एक्सपर्ट्स ने पाया कि आम तौर पर क्रीज में रहकर खेलने वाले रिंकू बार-बार निकलकर खेलने की कोशिश कर रहे थे, फिर भी वह चूक जा रहे थे. अगर यही फॉर्म जारी रहा तो डर है कि वह टीम से बाहर ना हो जाएं.

किस सीरीज में कैसा रहा प्रदर्शन?

रिंकू सिंह को विराट कोहली से अप्रैल में आईपीएल के दौरान बैट मिला था. इसके बाद उन्होंने जुलाई में उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ पहली सीरीज खेली थी. इस सीरीज में ज्यादा बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था. इसकी 4 पारियों में 60 की औसत से उन्होंने 60 रन बनाए थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 176 का रहा था. लेकिन अगली सीरीज में प्रदर्शन में गिरावट आई. रिंकू ने 2 पारियों में सिर्फ 2 रन बना सके. फिर बारी आई बांग्लादेश की जहां, 2 पारियों में उन्होंने 61 रन ठोके, जिसमें एक फिफ्टी भी शामिल थी और मौजूदा सीरीज में सिर्फ 28 रन बना सके हैं.

Show More

AAJ TAK Live Tv News

AAJ TAK Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!