A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेगढ़वाझारखंडशिक्षा

सोमवार को मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई।

मैट्रिक के कुल 2242 में 15 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे, जबकि 2227 परीक्षा लिखे।

[2/26, 8:37 PM] Akhilesh Kumar:

बंशीधर नगर :से

 

सोमवार को मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई। मैट्रिक के कुल 2242 में 15 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे, जबकि 2227 परीक्षा लिखे।

इंटर के कुल 1700 में 24 अनुपस्थित थे, जबकि 1676 ने परीक्षा लिखा। जमा दो उच्च विद्यालय के वीरेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि मैट्रिक के कुल 641 में 634 व इंटर के 604 में 594 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए। अंबालाल पटेल बालिका उच्च विद्यालय के सविता गुप्ता ने बताया कि मैट्रिक के कुल 427 में 425 व इंटर के 113 में 109 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए। एसपीडी इंटर महाविद्यालय के राजू प्रसाद राज ने बताया कि मैट्रिक के कुल 642 में 640 व इंटर के 273 में 270 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। राकृउवि चितविश्राम के अमित कुमार ने बताया कि मैट्रिक के कुल 532 में 528 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए।

मां नगीना शाही महिला महाविद्यालय के सविता गुप्ता ने बताया कि इंटर के कुल 151 में 149 बच्चे परीक्षा लिखे। टीडीएम इंटर महाविद्यालय के धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि इंटर के कुल 260 में 257 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए। सरस्वती विद्या मंदिर के रविकांत पाठक ने बताया कि इंटर के कुल 299 में 297 बच्चे परीक्षा लिखे।

Show More

AAJ TAK Live Tv News

AAJ TAK Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!