संजय पारधी बल्लारपूर
विद्याश्री कान्वेंट ने फिर से सातवीं बार स्टेट बोर्ड सत्र २०२३- २४ में १०० % परिणाम दिया । स्कूल की छात्राओं ने एक बार फिर से मारी बाजी। इसमें अक्षता हमंद ने ९१ % अंक लेकर प्रथम स्थान ,गुड्डी मडावी ने ९० % अंक लेकर द्वितीय स्थान और साबीर शेख ने ७९.६० % अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्कूल के संस्थापक श्री कैलाश खंडेलवार ,स्कूल की मुख्याध्यापिका सोनाली आर्या , प्रशासनिक अधिकारी सोमा लाकडे और शिक्षिकाओं ने विद्यार्थियों की सराहना करते हुए कहा कि यह उनकी कड़ी मेहनत का ही नतीजा है कि आज स्कूल का परिणाम १००% आया है।