
*टुंडी / धनबाद* ( दीपक कुमार पाण्डेय )
टुंडी प्रखण्ड पश्चिमी क्षेत्र के नवाटांड पंचायत अंतर्गत केंद्र सरकार के द्वारा आदिवासियों के लिए प्रारंभ की गई महत्वाकांक्षी योजना एकलव्य आवासीय विद्यालय को जल्द से जल्द शुरू करने के लेकर शनिवार को जिला कल्याण पदाधिकारी एवं भवन प्रमंडल के अभियंताओं की टीम ने टुंडी के सुदूर पश्चिम क्षेत्र स्थित फतेहपुर पंचायत के नावाटांड स्थित एकलव्य विद्यालय का नवनिर्मित विद्यालय एवं आवासीय परिसर का निरीक्षण किया गया। इस क्रम में उपस्थित संवेदक को भवन में पाए गए कुछ त्रुटियां को एक सप्ताह के अंदर दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया। इस संबंध में पूछे जाने पर जिला कल्याण पदाधिकारी नियाज अहमद ने बताया कि यह योजना केंद्र सरकार की है तथा सरकार की मंशा इसे इसी सत्र में प्रारंभ करने की है। निरीक्षण के इस क्रम में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी मोहम्मद नियाज़ अहमद, भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता चंदन कुमार, सहायक अभियंता अभिषेक मेहता, कनीय अभियंता अशोक पूर्व, शालिनी सिन्हा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।