A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेछत्तीसगढ़देशधमतारीधार्मिकशिक्षा

“एक पेड़ मां के नाम” थीम पर भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ धमतरी द्वारा किया गया वृक्षारोपण

श्रवण साहू,धमतरी। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त डा सोमनाथ यादव व राज्य सचिव कैलाश सोनी के निर्देश ,टी आर जगदल्ले जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला आयुक्त धमतरी के आदेशानुसार व डी के साहू जिला सचिव के मार्गदर्शन में 7 जुलाई को वन महोत्सव कार्यक्रम अंतर्गत विद्यालय स्तरीय वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया | कार्यक्रम का थीम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर एक पेड़ मां के नाम पर रखा गया |

इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जिला के विभिन्न विद्यालयों में स्काउट्स- गाइड्स,रोवर- रेंजर्स , स्काउटर-गाइडर एवं प्राचार्य शामिल हुए। विशिष्ट अतिथि एवं राज्य प्रतिनिधि के रूप में टी के एस परिहार राज्य प्रशिक्षण आयुक्त शासकीय हाई स्कूल चटौद एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दरबा विकासखंड कुरूद में शामिल हुए तथा बच्चों को जलवायु परिवर्तन, भीषण गर्मी से बचने वृक्षारोपण कर संरक्षण करने प्रेरित किया ।

डी के साहू जिला सचिव ने बताया कि एक स्काउट आजीवन स्काउट होता है। स्काउट विश्वसनीय वफादार एवं प्रकृति प्रेमी होता है तथा स्काउट मन ,वचन व कर्म से शुद्ध होता है। आज हम वृक्षारोपण कर न केवल प्रकृति की रक्षा कर रहे हैं बल्कि हम अपने आने वाले नई पीढ़ीयों को बेहतर वातावरण उपलब्ध कराने का एक प्रयास कर रहे हैं।टी आर जगदल्ले जिला शिक्षा अधिकारी ने अपने संदेश में कहा कि एक ओर जहां संपूर्ण समाज विकास की दौड़ में अग्रसर होते जा रहे हैं तो वही दूसरी ओर प्रकृति प्रेम से विमुख होते जा रहे हैं। आज स्काउटिंग के माध्यम से बच्चों को सेवाभाव एवं प्रकृति से जोड़ना समाज के लिए सबसे बड़ा योगदान है ।

वृक्षारोपण के लिए टी आर जगदल्ले जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला आयुक्त, आलोक जाधव जिला मुख्य आयुक्त, विनोद पांडे जिलाध्यक्ष, संजय जैन, नीरज राणसिंह, गणेश साहू, वनिता मगर, नम्रता पाठक उपाध्यक्ष, लक्ष्मण राव मगर सहायक संचालक एवं कार्यालय आयुक्त, डी के साहू जिला सचिव, हनुमान वर्मा कोषाध्यक्ष, रमेश देवांगन वरिष्ठ लेखापाल, रविंद्र नाथ मिश्र, अमित तिवारी, मनीष ध्रुव, के आर साहू सहायक जिला आयुक्त, योगेश्वर साहू, भरत लाल साहू वरिष्ठ सलाहकार, मनीष साहू, राजेश पांडे, धनंजय ठाकुर, श्याम सूंदर चंद्राकर, श्रवण साहू, मिथिलेश सिन्हा, नेमलाल गंगेले डीओसी, मंजूषा साहू ,शीला साहू ,टिकेश्वर पांडे सह सचिव, रजनी जगताप संयुक्त सचिव ,जीवन लाल साहू, शशि बंछोर डीटीसी, मानसिंह कपूर, दूधेश्वर साहू, मोहित बनपेला, राजेश तिवारी, जे रामायण, हिरेंद्र साहू, नीलकमल, होमेश्वर साहू, पंकज सभी ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।

Show More

AAJ TAK Live Tv News

AAJ TAK Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!