A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedगढ़वागुमलाजमशेदपुरझारखंडरामगढ़

भवनाथपुर के प्रवासी मजदूर की हुई मौत

भवनाथपुर थाना क्षेत्र का एक और युवक पलायन की भेंट चढ़ गया। बाहर कमाने गए मकरी के कुंवरठीका निवासी छठु राम के 26 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार की मौत ईलाज के दौरान बैंगलौर के जिला अस्पताल में हो गई।

  1. संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा

भवनाथपुर से

भवनाथपुर थाना क्षेत्र का एक और युवक पलायन की भेंट चढ़ गया। बाहर कमाने गए मकरी के कुंवरठीका निवासी छठु राम के 26 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार की मौत ईलाज के दौरान बैंगलौर के जिला अस्पताल में हो गई।

रविवार के सुबह मृतक का शव उसके पैतृक आवास पहुंचते ही परिजनों के चित्कार से माहौल गमगीन हो गया। मृतक का दाह संस्कार बगही नदी के श्मशान घाट पर किया गया। परिजनों के अनुसार विशाल कुमार कर्नाटक के बैंगलोर शहर में रहकर एक निजी कम्पनी में काम करता था। बीते 7 फरवरी के रात उसे अचानक उल्टी होने पर उसे ईलाज के लिए वहीँ के जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर मृतक के शव आने की सूचना पर उपप्रमुख पिंटू टोपो, मुखिया पति धनंजय साह, तिलकधारी राम, राजेश्वर सिंह, संजय सिंह आदि मृतक के घर पहुंचकर शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया।

Show More

AAJ TAK Live Tv News

AAJ TAK Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!