A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedगढ़वागुमलाजमशेदपुरझारखंडरामगढ़सोनभद्र

गढ़वा दौरे पर सीएम चंपाई सोरेन, 93 करोड़ से निर्मित पांच योजनाओं का किया उद्घाटन

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ख़राब मौसम होने की वजह से हेलीकॉप्टर के बजाए सड़क मार्ग से गढ़वा पहुंचे है. मुख्यमंत्री के साथ कई अधिकारी मौजूद है

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा

गढ़वा से  :

,मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ख़राब मौसम होने की वजह से हेलीकॉप्टर के बजाए सड़क मार्ग से गढ़वा पहुंचे है. मुख्यमंत्री के साथ कई अधिकारी मौजूद है

. मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन उक्त पांच योजनाओं को आम लोगों को समर्पित करेंगे. जिसमें नया समाहरणालय भवन, बिरसा मुंडा हेलीपैड पार्क, बस स्टैंड, टाउन हॉल एवं फुटबॉल स्टेडियम शामिल है. इन पांच योजनाओं के निर्माण से गढ़वा की तस्वीर पूरी तरह से बदल गई है.

 

सीएम चंपाई सोरेन सबसे पहले कल्याणपुर में समाहरणालय भवन परिसर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. और इसके बाद समाहरणालय भवन का उद्घाटन कर परिसर में स्थित शहादत स्मारक स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. और सीएम समाहरणालय के सामने बने बिरसा मुंडा पार्क का उद्घाटन करेगें.व

हीं, दोपहर को अंतरराज्यीय पालिका परिवहन पड़ाव फुटबॉल स्टेडियम और बहुद्देशीय सांस्कृतिक भवन का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद सीएम सांस्कृतिक भवन शहीद नीलांबर पीतांबर की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद गोविंद के मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. सीएम के इस कार्यक्रम में गढ़वा विधायक सपे जल एंव स्वाच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर मंत्री बंसत सोरेन और अल्पसंख्यक कल्याण हाफिज उल हसन भी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेगें

झारखंड के माननीय मुख्य मंत्री चंपई सोरेन और माननीय मंत्री मिथलेश कुमार ठाकुर जी गढ़वा आए और इंदिरा गांधी पार्क होते हुवे निकल गए लेकिन मलायरपण नही किए जो की कुछ दूर प्र भीम राव अंबेडकर जी का माल्यार्पण

 

हुवा इससे साफ यही हवा की कांग्रेसी के गाल प्र तमाचा मारा गया इस विषय पर बात होना चाहिए और कॉन्ग्रेस आलाकमान को एक्शन लेना चाहिए

Show More

AAJ TAK Live Tv News

AAJ TAK Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!