महोबा जिले के ग्राम पवा में 15दिनों से लगातार बेमौसम बारिश ने कहर बरपाया है बेमौसम बारिश और तेज ओला वृष्टि से चना मटर लाही सरसों गेंहू की फसलें बुरी तरह से बर्बाद हो गई है जो फसलें खेतों में कटी हुई पड़ी थी वो हवा में उड़ गई किसानों का बहुत बुरा हाल है
