A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशहमीरपुर

ब्रेकिंग न्यूज़ हमीरपुर

सुमेरपुर में गुंडागर्दी आई चरम पर

  1. ➡️ सुमेरपुर में गुंडागर्दी आई चरम पर➡️ दबंग अमर सिंह के द्वारा हाईवे किनारे बनी दुकान से मांगा गया गुंडा टैक्स➡️ पीड़ित ने शिकायती पत्र देकर मुख्यालय में DM से लगाई न्याय की गुहार➡️ चंद दिनों पहले आए तूफान की वजह से पीड़ित की दुकान हुई थीं क्षतिग्रस्त➡️ क्षतिग्रस्त दुकान की मरम्मत कर रहा था पीड़ीत परिवार➡️तभी अमर सिंह द्वारा मांगा गया 50 हजार रुपए गुंडा टैक्स➡️जब पीड़ीत ने कहा कि मेरी दुकान सरकारी क्षेत्र सीमा पर है तो मैं क्यू दू रुपए➡️दबंग अमर सिंह ने कानूनी मामलों में उलझाने वा मुकदमा लिखवाकर जेल भेजने की दी पीड़ित परिजनों को धमकी➡️ पीड़ित का कहना है की गुंडा टैक्स मांगने वाले अमर सिंह के खिलाफ़ सुमेरपुर थाने में हत्या का मुकदमा, जान से मरने की कोशिश वा हर्जन एक्ट जैसे आधा दर्जन दर्ज है मुकदमा➡️हमीरपुर जनपद के सुमेरपुर कस्बे के पशुबाजार के पास का है मामला➡️रिपोर्टर -विवेक तिवारी
Show More

AAJ TAK Live Tv News

AAJ TAK Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!