A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedगढ़वाझारखंड

गढ़वा पुलिस ने गढ़वा शहर के मेन रोड पर गढ़देवी मोड के निकट स्थित रूप अलंकार ज्वेलर्स लूट कांड का उद्वेदन करते हुए मुख्य आरोपी को लूट के आभूषण व हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

ज्वेलर्स लूट कांड का उद्वेदन करते हुए मुख्य आरोपी को लूट के आभूषण व हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा:

गढ़वा :

गढ़वा पुलिस ने गढ़वा शहर के मेन रोड पर गढ़देवी मोड के निकट स्थित रूप अलंकार ज्वेलर्स लूट कांड का उद्वेदन करते हुए मुख्य आरोपी को लूट के आभूषण व हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

उक्त जानकारी देते हुए जिले के पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडे ने बतलाया कि विगत 13 फरवरी को घटी लूट कांड का उद्वेदन के लिए उन्होंने एसआईटी का गठन किया था ।28 सदस्य एसआईटी ने लूट कांड के बाद लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश बिहार तथा दूसरे शहरों में छापामारी अभियान चला रही थी

।मगर लुटेरे अपना लोकेशन लगातार बदल रहे थे ,इसी दौरान पुलिस ने शहर के मथुरा बांध के पास स्थित एक कमरे में जब छापामारी की तो इस लूट कांड का मुख्य आरोपी गढ़वा शहर के सोनपुरवा निवासी प्रदीप डोम को गिरफ्तार कर लिया गया।मगर उसका साथी पलामू जिले के चैनपुर निवासी बुकी सोनी तथा गढ़वा शहर के ही नगवा निवासी अजीत शाह उर्फ छोटू पुलिस की भनक लगते हैं फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस ने उक्त स्थान से दो देशी पिस्तौल

तथा दो कट्टा,16 कारतूस एवं लूटी गए आभूषण प्रदीप के निशानदेही पर अरहर के खेत से बरामद किया है पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडे ने बताया कि दरअसल इस लूट कांड का मुख्य मास्टरमाइंड गिरफ्तार प्रदीप ही है उसीने इस पूरे लूट कांड को अंजाम देने की प्लानिंग की थी। उसकी योजना थी

कि एक साथ बड़ा खजाना रूप अलंकार ज्वेलर्स से बरामद हो सकता है ।लिहाजा इसी प्लान के तहत उसने पहले दो लोगों के साथ आकर खरीददार के रूप में दुकान में प्रवेश किया तथा बाद में तीसरा उसका साथी भी आ गया।उन्होंने बताया कि उक्त तीनों ने मिलकर इस लूट कांड को अंजाम दिया जिसमें 3 किलो 800 ग्राम सोनी हीरे तथा रोल्ड गोल्ड का ज्वेलरी उक्त लुटेरों ने लूट लिए थे तथा फायरिंग भी किया था ।

उन्होंने कहा कि इस लूट कांड के उद्वेदन के लिए 28 सदस्य एसआईटी का गठन किया गया था जिस टीम के द्वारा इस लूट कांड का उद्वेदन किया गया है ।पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शीघ्र ही फरार दोनों अन्य लुटेरे को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने एसआईटीकी टीम में शामिल कर्मियों को को पुरस्कृत किया है। गढ़वा जिला स्वर्णकार संघ ने भी पुलिस को सफलता के लिए बधाई दी है।

 

विदित हो कि गढवा शहर के गढ़देवी मोड पर 13 फरवरी को घाटी अब तक की शहर के सबसे बड़े इस लूट कांड को लेकर पुलिस की काफी किरकिरी हुई थी तथा शहर के व्यवसाईयों में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए जा रहे थे ।

मगर जिस तत्परता के साथ पुलिस ने इस लूट कांड का एक सप्ताह के अंदर न केवल उद्वेदन किया है, बल्कि लूट की 5 किलो 800 ग्राम में से 3 किलो 500 ग्राम सामग्री भी कर लिया गया है। इससे पुलिस की शाख बढ़ी तो है, मगर पुलिस के सामने दो फरार लुटेरों की गिरफ्तारी अभी तक चुनौती बनी हुई है।

साथ अरहर के खेत में करोड रुपए का बैग में पड़ा आभूषण बारामती की पुलिस की उद्वेदन की कहानी पर भी लोग हैरानी जाता रहे हैं, सवाल खड़ा कर रहे हैं कि क्या यह संभव है की ऐसी बेश कीमती ज्वेलर्स लुटेरे, जिसे लूटने के लिए जान पर खेल गए थे,उसे यूं ही अरहर के खेत में छुपा कर रखे होंगे, या वास्तविकता कुछ और है? शायद इसे भी पुलिस को स्पष्ट करने की जरूरत है।

Show More

AAJ TAK Live Tv News

AAJ TAK Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!