
शिक्षा विभाग के अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा अतिरिक्त स्नातक डिग्रीधारियों का उठाना पड़ रहा है। दोहरा मापदंड अपनाते हुए बीकानेर शिक्षा निदेशालय ने करीब एक हज़ार अभ्यर्थियों की नौकरी को अधरझूल में लटका रखा है। ऐसे अभ्यर्थियों की शनिवार को 14वें दिन शहीद स्मारक पर धरना जारी रहा।
अभ्यर्थियों ने कहा कि बीकानेर शिक्षा निदेशालय के दोहरे नियमों ने तृतीय व द्वितीय श्रेणी के शिक्षक बने अतिरिक्त स्नातकधारियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन व फाइनल रिजल्ट में पास दिखाने के बाद जॉइनिंग के समय अधर में लटका दिया। युवा हल्ला बोल के अध्यक्ष ईरा बोस का कहना है कि विभाग की अनदेखी के चलते करीब एक हज़ार युवाओं की नौकरी अटकी पड़ी है। सरकार को इनको जल्दी से जल्दी नियुक्ति देनी चाहिए। ईरा ने कहा कि राजस्थान विश्वविद्यालय जैसी प्रदेश के ही अन्य सरकारी विश्वविद्यालयों से इन्होंने अतिरिक्त स्नातक किया है।
यूजीसी द्वारा अतिरिक्त स्नातक मान्यता प्राप्त है तथा अतिरिक्त स्नातक तीन वर्षीय स्नातक करने के पश्चात अन्य एक और विषय से ऑप्शनल विषय के साथ करने का प्रावधान है। इसलिए इन अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक मांग नहीं मानी जाएगी, उनका धरना जारी रहेगा