A2Z सभी खबर सभी जिले कीकोरियाछत्तीसगढ़

एनडीआरएफ की टीम ने स्कूली बच्चों और शिक्षकों को सिखाए आपदा से निपटने के तरीके 28 फरवरी तक जिले के विभिन्न स्कूलों में होंगे आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण पर शिविर

एनडीआरएफ की टीम ने स्कूली बच्चों और शिक्षकों को सिखाए आपदा से निपटने के तरीके 28 फरवरी तक जिले के विभिन्न स्कूलों में होंगे आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण पर शिविर

कोरिया 07 फरवरी 2024/ राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल ओडिशा की टीम द्वारा जिला सेनानी जिला एवं अग्निशमन अधिकारी श्री संजय गुप्ता के मार्गदर्शन में सोनहत के स्वामी आत्मानंद स्कूल के लगभग 200 छात्र- छात्राओं तथा शिक्षकों को स्कूल सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के तहत आपदा प्रबंधन के पहलुओं पर प्रशिक्षण दिया। एनडीआरएफ टीम ने प्रशिक्षण के दौरान स्कूल के शिक्षकों व छात्रों को बाढ़ व भूकम्प सुरक्षा, सड़क सुरक्षा, वज्रपात सुरक्षा तथा सर्पदंश प्रबंधन के बारे में जानकारी दी। विदित हो की एनडीआरएफ ओडिशा की टीम द्वारा 6 फरवरी से 28 फरवरी तक जिले के विभिन्न स्कूलों में बच्चों तथा शिक्षकों को आपदा प्रबंधन से बचाव पर डिमॉन्सट्रेशन दिया जायेगा।

इसके बाद जिले की आपदा प्रबंधन की टीम द्वारा बच्चों को डेमोस्ट्रेशन के माध्यम से आपदा से बचाव के तरीकों का अभ्यास भी करवाया गया। बच्चों को घरो में उपलब्ध सामानों की मदद से बाढ़ के दौरान बचाव के लिए राफ्ट बनाने के तरीके तथा इसे इस्तेमाल करने की विधि के बारे में भी जानकारी दी गई। टीम ने बच्चों से बातचीत के दौरान ये भी बताया की जब आपदा होती है तो वे बचाव के कार्यों में जुट जाते हैं और जब आपदा नही होती तब वे विभिन्न स्कूल के बच्चों को आपदा से निपटने के तरीके सिखाते हैं।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!