मेराल थाना से सटे 200 गज की दूरी पर बीती रात्रि अज्ञात चोरों द्वारा प्रज्ञा केंद्र में ताला तोड़कर चोरी कर लिया।इस संबंध में प्रज्ञा केंद्र संचालक सलीम अहमद ने बताया कि चोरों द्वारा ताला तोड़ कर चोरी कर ली गई है यह घटना बीती रात्रि 5 फरवरी की है इस संबंध में सलीम अहमद पिता शकील अहमद ने थाने में लिखित आवेदन देकर बताया है कि बीती रात्रि वह सीएससी प्रज्ञा केंद्र में काम कर ताला बंद करके घर चला गया था जब वह सुबह अपना दुकान खोला तो देखा कि उसमें रखा लैपटॉप ताला तोड़कर चोरों ने गायब कर ली है वहीं कागज एवं अन्य सामान को तीतर बीतर कर दिया है चोरी की इस घटना थाने के बगल में होने की लोगो में चर्चा का विषय बना है मेराल थाना क्षेत्र में चोरी की घटना दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है लगभग 1 माह में मेराल मुख्यालय में यह तीसरी चोरी की घटना है।

2,506 1 minute read