A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेझारखंडसरायकेला

डिजिटल पंचायत परियोजना से जुड़े सीएससी संचालकों को मिला प्रशिक्षण

बानेश्वर महतो

बानेश्वर महतो  (सरायकेला खरसावां, झारखण्ड)

सरायकेला: जिला सरायकेला खरसावां के टाउन हाल सरायकेला सभागार में डिजिटल पंचायत परियोजना अंतर्गत कार्यरत सीएससी संचालकों के ऑनलाइन उन्मुखीकरण हेतु एकदिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। उक्त कार्यशाला जिला पंचायती राज पदाधिकारी अविनाश कुमार के द्वारा किया गया । पंचायत स्तर पर आम जनों को सभी प्रकार की सरकारी सेवा प्रदान कराने एवं उनका निष्पादन पंचायत स्तर पर ही करने हेतु डिजिटल पंचायत परियोजना अंतर्गत प्रशिक्षण का विशेष आयोजन किया गया। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में डिजिटल पंचायत परियोजना से जुड़े सीएससी संचालकों को सीएसी द्वारा नामित मास्टर ट्रेनर हर्ष कुमार, डीपीएम पंचायती तनुश्री पांडा, जिला प्रभारी प्रमोद कुमार वर्मा,जिला प्रबंधक कामेश्वर प्रामाणिक और ओम शरण प्रसाद एवं ब्लॉक समन्वयक पंचायती गणेश महतो,भूपेन्द्र महतो,मनोरंजन मांझी,पंकज कुम्भकार, राशि तोपनो, अखिलेश पांडे,विजय सरदार मनोज तिऊ, द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

स्टेट टीम से आए मास्टर ट्रेनर द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को पंचायत अंतर्गत मनरेगा की गतिविधियों एवं उसके पोर्टल पर एंट्री की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई साथ ही पंचायत विकास सूचकांक के विभिन्न पहलुओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई एवं ग्राम पंचायत विकास कार्यक्रम से संबंधित रूपरेखा एवं उसमें पंचायती राज से जुड़े सीएससी संचालकों की भूमिका से उन्हें अवगत कराया गया एवं ई ग्राम स्वराज पोर्टल परऑनलाइन प्रविष्टि के विभिन्न चरणों का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। सीएससी के जिला प्रबंधक कामेश्वर प्रमाणिक और ओम शरण के द्वारा गवर्नमेंट टू सिटीजन सेवाओं एवं अन्य सेवाओं का ऑनलाइन प्रशिक्षण प्रदान किया गया जिसमें पैन कार्ड की सेवा,बिजली एवं अन्य यूटिलिटी बिल भुगतान, डाक मित्र पोर्टल, एमएसएमई उद्यम रजिस्ट्रेशन, ई स्टैंप सेवा, आइटीआर फाइलिंग, इलेक्शन कमीशन सेवा, जीवन प्रमाण पत्र, पासपोर्ट सेवा एवं गवर्नमेंट ई-मार्केट प्लेस से संबंधित विविध सेवाओं का ऑनलाइन प्रशिक्षण प्रदान किया गया। मौके पर सभी पंचायत शिफ्टेड प्रज्ञा केंद्र संचालक एवं सभी प्रखंडों के प्रखंड समन्वयक उपस्थित थे अंत में जिला पंचायती राज पदाधिकारी के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन कर प्रशिक्षण सह कार्यशाला का समापन किया गया। मौके पर सरायकेला जिला के सभी पंचायत भवन में कार्यरत प्रज्ञा केंद्र संचालक ( वी एल ए) उपस्थित थे।

Show More

AAJ TAK Live Tv News

AAJ TAK Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!