संजय पारधी बल्लारपूर महाराष्ट्र
ZRUCC के सदस्य श्री अजय दुबे मध्य रेलवे मुंबई मे आज 5 जुलाई को महाप्रबंधक मध्य रेलवे मुंबई के श्री रामकरण यादव से मुलाकात कर बल्लारशाह कुर्ला एलटीटी एक्सप्रेस को साप्ताहिक से डेली कर उसे शेगांव में ठहराव देने, रेल मार्ग परिवर्तित गाड़ियों तथा,नवीनतम विकास कार्यों की जानकारी आम लोगों तक आसानी से पहुंचाने का आग्रह किया.सभी विषयों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन श्री यादव ने दिया.इस मौके पर ZRUCC सदस्य श्री अजीत दुबे मुंबई, श्री नितिन मोहुर्ले श्रमिक नेता चंद्रपुर उपस्थित थे.

2,502 Less than a minute