A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

मुहर्रम व कांवड़ यात्रा को लेकर थाना परिसर में पीस कमेटी का आयोजन किया गया

संवाददाता - आरिफ अली उत्तर प्रदेश

झांसी समथर थाना परिसर में आगामी त्योहार मोहर्रम एवं कावड़ यात्रा को लेकर एसडीएम के अध्यक्षता में पीस कमेटी की मीटिंग संपन्न हुई एसडीम महोदय ने बताया कि सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सभी लोग त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से एवं आपसी भाईचारे के साथ त्योहार को मनाया जाए किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें ना अफवाह फैलाएं ना फेल ने दे किसी भी असुबधा के लिए अधिकारियों से संपर्क करें खुराफाती तत्वों को बक्सा नहीं जाएगा सख्त कानून कार्रवाई अमल में लाई जाएगी लाइट एवं साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए एसडीम महोदय ने कहा डीजे पूर्ण प्रतिबंध रहेगा अगर जुलूस में डीजे का प्रयोग करता है तो उसे परसख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी त्योहारों में कोई नई परंपरा लागू न की जाए जुलूस जिस रास्ते से निकालते हैं उसी रास्ते में निकाला जाए मीटिंग में क्षेत्र और कसवा एवं गांव से गणमान्य लोग उपस्थित हुए जिसमें जिसमें समीम डीलक्स समथर कय्युम खां आबकारी ठेकेदार समथर महेंद्र सिंह नगर वरिष्ठ पत्रकार जागरण समथर जयपाल गुर्जर जिला अध्यक्ष पत्रकार एकता संघ प्रभाकांत मिश्रा मंडल उपाध्यक्ष पत्रकार एकता संघ झांसी जहूर अहमद खान तहसील अध्यक्ष मोठ पत्रकार एकता संघ आरिफ अली नगर अध्यक्ष पत्रकार एकता संघ नबी खां प्रधान लोहागढ़ बड़ोखरी प्रधान राजेंद्र सिंह सेंगर महमूद खां साकिन भल्लू खां क्षेत्र पंचायत सदस्य साकिन अजीजुल्लाह लोहागढ़ यूनुस खान लोहागढ़ यशपाल गुर्जर सोशल मीडिया पत्रकार लोहागढ़ मुबीन खान साकिन हाजी नन्हे खान साकिन मुस्तफा खां समथर क्षेत्र एवं कसबा समथर के ताजिया दार एवं अखाड़े वाले समथर समस्त पुलिस स्टाफ मोजूद रहा

रिपोर्ट – आरिफ अली नगर अध्यक्ष पत्रकार एकता संघ

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!