
नागपुर महानगर पालिका सहित राज्य के सभी स्कूलो मे घटती विद्यार्थियो की संख्या चिंताजनक है। यह मुद्दा विधान परिषद मे भाजपा विधायक प्रवीण दटके ने उठाया। उन्होने ने सरकारी स्कूलो मे घटती विद्यार्थियो की संख्या को लेकर यह बाते रखी। प्रवीण दटके ने कहा कि कॉन्वेंट स्कूलो की तर्ज पर सभी सरकारी स्कूलो मे बदलाव कर अच्छी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा छात्रो को दिया जाना चाहिए।