A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

बरबीघा का एक्सिस बैंक लाठी धारी गार्ड के भरोसे था, दो थाने भी पास में, फिर भी बैंक से लूटे गए 28 लाख

📠 बरबीघा/ एक्सिस बैंक/ 28 लाख रुपए की लूट / लाठी धारी गार्ड के भरोसे: शेखपुरा जिले के अंतर्गत पढ़ने वाला नगर परिषद बरबीघा जहां सोमवार की सुबह बरबीघा के बिहार शरीफ मार्ग पर स्थित एक्सिस बैंक की शाखा से बैंक ऑफ हथियारबंद अपराधियों ने बैंक खुलने के बाद कुछ देर बाद शाखा के अंदर प्रवेश किया और बैंक प्रबंधक समिति कर्मियों एवं ग्राहकों को बंदूक की नोक पर शौचालय में बंद कर दिया और बैंक में रखा 28 लाख रुपए को आराम से लेकर चलते बने. आपको बता दे कि इस घटना में सुरक्षा की चुकी बात भी सामने आ रही है. दो थाने भी एक किलोमीटर के दायरे में है. बैंक की सुरक्षा सिर्फ एक लाठीधारी गार्ड के भरोसे थी स्थानीय लोगों की माने तो बैंक में लाखों रुपए का लेनदेन प्रतिदिन होता था। इसके बावजूद भी कोई हथियार बंद सुरक्षा कर्मी नहीं रहते हैं। वही लूट के दौरान बैंक की लॉकर में कोई सायरन भी नहीं बजा। जिस मामले और भी संदिग्ध बताई जा रहे हैं। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि पहले अपराधी बैग और कमर में पिस्तौल लेकर बैंक में आराम से बैठ गया। लेकिन बैंक के सुरक्षाकर्मी में कोई ध्यान नहीं दिया। बैग लेकर बाग में प्रवेश करने पर ना उसकी जांच की गई और ना उसे कोई पूछताछ भी की गई। पूछे जाने पर बहन प्रबंधक अभिषेक कुमार ने बताया कि लॉकर का सायरन पटना के मुख्य ब्रांच से लॉक होता है। लॉकर खोले जाने पर कोई सायरन नहीं बचता है। वहीं घटना मिशन थाना क्षेत्र अंतर्गत श्री कृष्णा चौक से महज 100 किलोमीटर दूर श्री गणेश परिसर के पहले तलने पर एक्सिस बैंक में घटी है। जहां अगल-बगल दो पुलिस थाना रहने के बावजूद लूट की घटना घटी।
📠 आपको बताते चलें कि सबसे पहले कंधे पर बैग लेकर एक अपराधी अंदर आया सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक सबसे पहले सर पर टोपी और कंधे पर बैग लेकर एक अपराधी अंदर आया और दरवाजे के बगल में बैठकर अंदर की रेकी की और फिर कुछ देर बाद फोन करके अन्य साथियों को भी बुला लिया। दूसरा अपराधी हेमलेट पहनकर बैंक में प्रवेश किया और गेट के बगल में बैठे कर्मियों को पिस्तौल की नोक पर ले लिया गया। इसके बाद दो अन्य अपराधियों ने बैंक में प्रवेश किया और सभी कर्मियों और ग्राहकों को शौचालय में बंद कर दिया और बैंक प्रबंधक से बैंक का लॉकर खुला रखा हुआ सारा रुपया लूट लिया गया। साथ ही काउंटर पर रखा हुआ रुपया और बैंक में पैसा जमा करने आए पहुंचे ग्राहकों का भी पैसा लूट लिया गया। लूट के दौरान बैंक पहुंचे एक बैंक कर्मी को भी अपराधियों ने सभी के साथ शौचालय में बंद कर दिया। लूट के बाद जाने से पहले लुटेरों ने सभी कर्मियों और ग्राहकों को स्ट्रांग रूम में बंद कर दिया और पैसे लेकर फरार हो गए।
* आपको बताते चले की पुलिस के द्वारा दावा किया जा रहा है कि अपराधियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा. दो से चार की संख्या में बदमाशों ने एक्सिस बैंक में 28 लाख रुपए की लूट की है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खगाल रही है। एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया है
जल्द ही लूट का खुलासा कर लिया जाएगा। यह बात शेखपुरा एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने प्रेस के दौरान कहा।
📠 यह भी पढ़ें : अल्पसंख्यक युवाओं को मिलेगा प्रशिक्षण, योजना मुख्यमंत्री श्रम शक्ति योजना अंतर्गत 10 ट्रेड में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन..

Show More

AAJ TAK Live Tv News

AAJ TAK Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!