चित्रकूट 30 जून 2024
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति शाषी निकाय की बैठक जिला कलेक्टर सभागार में संपन्न हुई
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ जिला हेड चित्रकूट शिवसंपत करवरिया
जनपद चित्रकूट जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी एन की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति / शाषी निकाय की बैठक जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में संपन्न हुई। बैठक में पूर्व बैठक में लिए गए निर्णय के अनुपालन आख्या पर भी चर्चा हुई। जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि सिजेरियन प्रसव को रेफर न करें, जिला चिकित्सालय व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की सेवाओं को कम्प्यूटराइज्ड किया जाए , आउट सोर्स के माध्यम से कार्यरत कर्मियों के ईपीएफ भुगतान हेतु कर्मचारी भविष्य निधि कार्यालय को पत्र प्रेषित किया जाए, कार्यक्षेत्र में निवास न करने वाली आशाओं के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जाए, एमसीएच विंग में आरओ प्लांट की ब्यवस्था भारतीय स्टेट बैंक के माध्यम से कराई जाए । उन्होंने जिला क्षयरोग अधिकारी को निर्देशित किया कि टीबी नोटिफिकेशन बढ़ाया जाए एवं शतप्रतिशत भुगतान किया जाए। जिलाधिकारी
महोदय ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि इंस्टीट्यूशनल डिलीवरी कितने जनपद में हो रही है कितने बाहर इसकी सूची बनाएं। जिलाधिकारी ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारियो को निर्देशित किया कि आशा व ए एन एम से सही से कार्य कराये ।प्रसव लाभार्थियों के भुगतान के संबंध में उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया की जिसकी डिलीवरी हो गई है समय से भुगतान कराये। फैमिली प्लानिंग के संबंध में जिलाधिकारी ने सभी प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित किया कि फैमिली प्लानिंग के अंतर्गत जो लक्ष्य दिया गया है उसे
प्राप्त करें। जिलाधिकारी ने सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि जिन केंद्रों के लिए आशा नामित है वह केंद्रों पर रहे नहीं तो इसकी जिम्मेदारी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी की होंगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमृत पाल कौर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर भूपेश द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी राजकुमार त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक वंदना, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक आर.के.करवरिया, संतोष कुमार, एम के जातार्या, जिला कार्यक्रम अधिकारी पीड़ी विश्वकर्मा, जिला मलेरिया अधिकारी लाल सिंह साहब, जिला होम्यो पैथिक चिकित्सा अधिकारी दिलीप सिंह सहित प्रभारी चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे।