
टुंडी 28 जून —दीपक पाण्डेय —टुंडी झामुमो प्रखंड कमिटि के द्वारा आज़ शुक्रवार को थाना मोड़ में अपने लोकप्रिय नेता सह पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की रिहाई की खुशी में मिठाई बांटी गई एवं ख़ुशी का इजहार किया गया। विदित हो एक राष्ट्रीय पार्टी के इशारे पर ईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बिना किसी सबूत के जेल भेज दिया था। आज उनकी रिहाई की खबर जंगल में आग की तरह फैलते ही सभी कार्यकर्ताओं ने झंडा लहराया प्रारंभ किया और मिठाइयां बांटी एवं एक दूसरे को बधाईयां दिया। वहीं टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने दूरभाष के द्वारा प्रभात मंत्र को बताया कि असत्य पर सत्य की जीत हुई और हमारे लोकप्रिय नेता हेमंत सोरेन जेल से बाहर निकले आगे उन्होंने कहा कि देर ही सही आखिर सत्य की ही जीत हुईं हमलोग कोर्ट का सम्मान करते हैं। मौके पर झामुमो के वरिष्ठ नेता फूलचंद किस्कू,अकरम हुसैन,मैनेजर हेंब्रम, लखींद्र सोरेन, श्रवण टुडू, समेत कई झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे।