http://( मोहरसिंह ) नोहर,जिला हनुमानगढ़,राजस्थान। छह करोड़ की लागत से बनाए गए श्री गोरीशंकर राजकीय कन्या महाविद्यालय नोहर का लोकार्पण राजस्थान के महामहिम राज्यपाल कलराज मिश्र द्वारा किया गया। लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री बी डी कल्ला,विधायक अमित चाचाण, बिहानी परिवार के ओम नारायण बिहानी,लक्ष्मी नारायण बिहानी उपस्थित रहे। लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत की प्रस्तुतियां दी। पुलिस प्रशासन की ओर से मंच सहित पूरे शहर में चाक चौबंद व्यवस्था की गई। कार्यक्रम के दौरान महामहिम राज्यपाल ने संविधान के प्रति आमजन को अपने कर्तव्यों के बारे में बताया। आपको बता दें कि बिहानी परिवार ने नोहर को अनेक सौगातें देकर अनेक पुनीत कार्य किए हैं। महामहिम राज्यपाल कलराज मिश्र ने बिहानी परिवार को इस पुनीत कार्य के लिए बहुत बहुत बधाई दी और कहा कि इस प्रकार के पुनीत कार्य वो हो कर सकता हो जिसका हृदय निश्छल हों। शानदार मंच संचालन शिक्षाविद्घ प्रदीप पुरोहित ने किया ।