बारिश के महीने में अधिकतर बीमारियां फैलने का खतरा बना रहता है। इसी को नजर में रखते हुए जिला बदायूं तहसील बिल्सी ब्लाक अंबियापुर के गांव दुधोनी में ।ग्राम प्रधान ने बंद पड़े नाले बा नालियों को सफाई कर्मी व मजदूर लगाकर। साफसफाई कराने का काम शुरू कर दिया है। जिससे गांव में कहीं पर जल भराव ना हो । और बारिश के मौसम में बिसिले कीटाणु उत्पन्न होने का खतरा काम हो सके और आने वाली बीमारियों से निजात मिल सके ।ग्राम प्रधान रामगोपाल साक्य ने सभी से अपील करते हुए कहा साफ सफाई में सभी सहयोग करें जिससे हमारा गांव साफ स्वच्छ बना रहे

2,535 Less than a minute