A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेबेतुलमध्यप्रदेश

खुलेआम चल रहा संट्टा

ब्युरो रिपोर्ट राजेश नगदे

बेतुल मध्यप्रदेश

  • जिला का सारणी सट्टा का गढ़ बन गया यह कि जनता का एक ही रोजगार है सट्टा खेलों मां बहनों के जेबर बेचकर ओर सटोरियों को मालामाल बनाओ सट्टा पर अंकुश सारणी में एक ही टी आई साहब लगा पाए थे रत्नाकर हिंगवे सर वो जब तक सारणी में रहे उन्होंने सट्टा ओर सटोरियों को शहर में टिकने नहीं दिया उनके ट्रांसफर होते हि सट्टा करोना कि बिमारी कि तरहां तेजी से छत्तीस वार्डों में फेल गया अब इसे रोकने के लिए जैसी कोई वेक्सीन बेतुल जिले में नहीं जो इस अभैध काम पर रोक लगा सके सट्टा कि खबर जब किसी पोर्टल पर आती है तो सट्टा तुरंत के लिए बंद भी हो गया था मगर अब सुनाई आ रहा ओर दिख भी रहा कि सट्टा रूपी करोना फिर सारणी में अपने पैर पसारने लगा यह कारोबार सट्टा का यह कारोबार सारणी में बाजार मोहल्ला मठारदेव कालोनी मछली काटा एबीटाईप पाथाखेड़ा में शास्त्री नगर हापड के पास शिवाजी नगर वाचनालय के पास सुरेश काका के मकान में डिलिंग केम्प पुराने बाजार में भारतीय मजदूर संघ आफीसर कि बाऊन्डरी के पीछे टाबर के पास एक टपरा में प्रेमनगर बस स्टैंड अम्बेडकर नगर चार नम्बर सुभाष नगर कालीमाई शोभापुर कैलाश नगर भिगोना बस्ती में धड़ल्ले से चल रहा है जानकार भी अनजान हे सारणी कि पुलिस शहर में सट्टा अब बिकराल रुप ले चुका हे इस पर अब अंकुश लगना संभव नहीं दिख रह हे
Show More

AAJ TAK Live Tv News

AAJ TAK Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!