
Repoter rahul 20।06l2024
छत्तीसगढ़ की डगमगाती कानून व्यवस्था को लेकर आज रायपुर में युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने दिया धरना उनकी मांग प्रदेश के ग्रहमंत्री विजय शर्मा का इस्तीफा है ।
धरना प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का कहना है कि बलौदाबाजार की घटना शर्मनाक है जिस तरह बलौदाबाजार में कलेक्टर परिसर की भवन को आग लगा दी गई और पुलिस और प्रशासन इस घटना को रोक नहीं पाई जबकी प्रशासन को बलौदाबाजार में होने वाले आंदोलन की खबर पहले से थी और घटना भारत के संविधान के लिए शर्मनाक है ।
राजधानी रायपुर में भी बीजेपी की सरकार आने के बार आए दिन गोली चलने की वारदात, चोरी की वारदात और अब बलौदाबाजार के कलेक्ट्रेट परिसर को भी आग के हवाले कर दिया जिसे पता चल रहा है कि कानून व्यवस्था पूरी तरह विफल है…..कांग्रेस ने कहां कि कहां है होम मिनिस्टर विजय शर्मा तत्काल इस्तीफा दे के नारे लगते रहे