http://( मोहरसिंह ) नोहर,जिला हनुमानगढ़,राजस्थान। जयपुर हॉस्पिटल नोहर में आयोजित किए जाने वाले रक्तदान एवम स्वास्थ्य शिविर के आयोजन को लेकर जयपुर डायग्नोस्टिक सेंटर नोहर में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए आयोजक अहमद अली रावण ने बताया कि अपने पिता मरहूम आमीन रावण की याद में 19 जून 2024 को जयपुर हॉस्पिटल नोहर में विशाल रक्तदान शिविर व स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सुबह 7 बजे से 4 बजे तक किया जाएगा। जयपुर हॉस्पिटल के संचालक सुशील निर्वाण ने बताया कि यह आयोजन अहमद अली रावण व जयपुर हॉस्पिटल नोहर के संयुक्त तत्वाधान ने आयोजित किया जा रहा हैं। डाक्टर सचित मनोपति ने कहा कि रक्त संग्रहण नोहर ब्लड सेंटर नोहर द्वारा किया जाएगा साथ ही डाक्टर सतपाल एम डी फिजिशियन,,डाक्टर रजनीश एम एस,डाक्टर याकूब एम डी,डाक्टर अंजना स्त्री रोग, डाक्टर सचित मनोपति जनरल फिजिशियन,डाक्टर सुशील जनरल फिजिशियन, डाक्टर रीना चौहान स्त्री रोग द्वारा स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएगी। अहमद अली ने कहा कि मानव सेवा के मध्यंजर इस प्रकार की सेवाएं आगे भी जारी रहेगी।