A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेदेशनई दिल्लीबिहारलाइफस्टाइलसीवान

विश्व रक्तदाता दिवस पर रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

विश्व रक्तदान दिवस आज

पुनीत कुमार मौर्य की रिपोर्ट

सीवान – शहर में 14 जून विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर सोसाइटी हेल्पर ग्रुप ट्रस्ट सिवान के द्वारा शहर के सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया और इस शिविर में ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष सूरज गुप्ता, प्रवक्ता नीतीश कुमार, मीडिया प्रभारी आशीष रंजन, कन्हैया कुमार, चमन कुमार,आदर्श गुप्ता, नीतीश कु, पुनीत सिंह, के साथ दर्जनों रक्तविर अपने स्वेच्छा से अपना रक्तदान किए। मौके पर उपस्थित ट्रस्ट के अध्यक्ष अनमोल जी ने बताया कि हमारी संस्था के तरफ से हर वर्ष विश्व रक्तदाता दिवस, विश्व रक्तदान दिवस, स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस, तथा अन्य कई मौकों पर भी रक्तदान शिविर आयोजित कर के रक्तदान किया जाता है ताकि थेलेसेमीया पीड़ित बच्चों के लिए रक्त उपलब्ध हो सके, इसके अलावा हमारे संस्था के तरफ के समय समय पर मरीजों के लिए भी रक्तदान कर के रक्त उपलब्ध कराया जाता है।वहीं संस्था के उपाध्यक्ष संदीप जी ने बताया कि रक्तदान के प्रति हमलोग हमेशा जागरूक रहते है तथा लोगों को भी जागरूक करते रहते हैं क्योंकि रक्तदान कर के किसी का जान बचना सच्ची मानव सेवा है और हमारी संस्था मानव सेवा, जरूरतमंद की मदद के लिए ही जानी जाती है। इस रक्तदान शिविर में सहयोगी के रूप में ट्रस्ट के सचिव अभिमन्यु कुमार, राहुल चौधरी, राहुल सर्राफ इत्यादि उपस्थित रहे।

Show More

AAJ TAK Live Tv News

AAJ TAK Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!