
सहायक जेल अधीक्षक एवं प्रहरी की शारीरिक दक्षता परीक्षा 02 जुलाई 2024 को आयोजित
सब जेल नागोद के सहायक जेल अधीक्षक द्वारा बताया गया कि म. प्र. चयन मंडल भोपाल द्वारा लिखित परीक्षा म ई 2023 से जून 2023 तक आयोजित की गई थी।
सहायक जेल अधीक्षक एवं प्रहरी के पदों हेतु सफल अभ्यर्थियों के दृतीय चरण की परीक्षा शारीरिक नाप-जोख एवं प्रवीणता परीक्षा मोतीलाल नेहरु पुलिस स्टेडियम भोपाल में आयोजित किया जाएगा विस्तृत विवरण मध्यप्रदेश चयन मंडल भोपाल की वेबसाइट पर देखा जा सकता है।