
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी शपथग्रहण समारोह में शामिल होंगे,उधर सहयोगी दल जनसेना विघायक की दल बैठक मंगलवार को सुबह मंगलागिरी स्थित पार्टी मुख्यालय में हुई। बैठक में पवन कल्याण को जनसेना विघायक दल का नेता चुना गया है।। आंध्र प्रदेश विधानसभा में कुल175 सीटें है, चुनाव में चन्द्रबाबू नायडू की पार्टी तेलुगू देशम को प्रचंड बहुमत मिला है। टीडीपी ने 135 सीटों पर कब्जा किया। आठ सीटों पर भाजपा और 21 पर जनसेना को जीत मिली। सत्तारूढ़ दल वाईएसआरसीपी सिर्फ 11 सीटो पर सन्तोष करना पड़ा है।। आगरा से पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन प्रदेश सचिव मुख्य साखा उत्तर प्रदेश पत्रकार राजीव सिकरवार का मोबाइल नंबर 9756737560