
जमशेदपुर बिस्टुपुर गुरुद्वारा के पिछे होटल के पास रखी तीन स्कूटी एवं एक बाइक में कुछ असामाजिक तत्वों ने आग लगा दिया जिससे सारा स्कूटी एवं बाइक जलकर राख हो गया ।
सूचना मिलते हि बिस्टुपुर पुलिस घटना स्थल पर पहुँच कर c c tv फुटेज खांगल रही है।ताकि असामाजिक तत्वों का पता चल सके।।पुलिस अपने स्तर से जाँच कर रही है ।