
भूगर्भ जल सर्वेक्षण वर्ष 2023की रिपोर्ट जारी किया गया। रिपोर्ट के अनुसार देश के 6533 ब्लाको मे से 27•/•मे भूगर्भ जल स्तर काफी सोचनीय स्थिति मे है। हरियाणा दिल्ली पंजाब उत्तरप्रदेश के कुछ हिस्से देश के अति शोषित क्षेत्र है। यहां पर रिचार्ज के लिए जल उपलब्ध है। उत्तरप्रदेश मे पिछले कुछ वर्षो मे डार्क जोन वाले क्षेत्रो की संख्या मे कमी आई है। कर्नाटक तमिलनाडु के कुछ हिस्सो,प्रायद्वीप भारत के दक्षिणी भाग तेलंगाना आंध्रप्रदेश मे भूजल उपलब्धता कम है। देश के कई हिस्सो मे अच्छी बारिश और रिचार्ज के सरकारी एवं निजी पहल से भूजल स्तर मे सुधार हुआ है। देश मे भूगर्भीय जल संरक्षण के हो रहे प्रयासो से जल संकट टलने की आशा जग रही है। सबसे खराब भूगर्भ जल स्तर की स्थिति राजस्थान की मानी जा रही है।