
‘ बारहद्वारी पर विवाद में फायरिंग , युवक के पैर में लगे छरे
महानगर के देहलीगेट क्षेत्र में बारहद्धारी के पास रविवार रात दुकान के बाहर खड़े युवकों में विवाद के दौरान फायरिंग हो गई । इस दौरान दुकान पर खड़े एक युवक के पैर में छर्रे लगे हैं ।बताया गया है कि खैर रोड निवासी अनुज रविवार रात बाहरद्वारी स्थित दुकान पर खड़े होकर कोल्ड ड्रिंक पी रहा था । वहां पहले से मौजूद युवकों से उसका विवाद हो गया । बात बढ़ गई कि दूसरे पक्ष ने तमंचा निकालकर फायर कर दिया । जिससे अनुज के पैर में छर्रे लग गए । इसके बाद हमलावर मौके से भाग गए । सूचना पर पुलिस आ गई और घायल को अस्पताल भेजा गया । वहीं , पुलिस ने सीसीटीवी जांच की है । पुलिस के अनुसार मामले में घायल का उपचार कराया गया है । किसी ने तहरीर नहीं दी है । बाकी जांच की जा रही है ।
‘