
पानी मे बोट मे बैठकर वन्यजीवो को देखना एक अलग आनंद होता है।महाराष्ट्र मे पहली बार बोट सफारी शूरू होने वाली है। नागपुर का पेच व्याघ्र प्रकल्प केवल राज्य ही नही अपितु पूरे देश मे का आकर्षण का केन्द्र है। यहां हिरण नीलगाय बारहसिंगा लोमड़ी मगरमच्छ आदि वन्यजीव रहते है।पर्यटक एवं पर्यावरण प्रेमी यहां देश-विदेश से आते है। इसे और अधिक रोमांचक बनाने के लिए पेच प्रशासन पानी मे बोट मे बैठकर सफर करने की सुविधा देने जा रहा है। सोलर पाॅवर युक्त बोट के माध्यम से पर्यटक कोलितमारा से नवेगांव खैरी तक का सफर का आनंद ले सकते है।इसमे एक बोट मे अधिकतम एक बार मे 24 पर्यटक बैठकर सफर कर सकते है। बोट सफारी की प्रक्रिया पूरी होनेवाली है। अगले महिने जून तक इसके शूरू किये जाने की उम्मीद की जा रही है।