A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेकरौली

वित्तीय साक्षरता पर मैं प्रगति सखियों को दिया प्रशिक्षण

करौली –
करौली व मासलपुर ब्लॉक के ग्रामीण विकास ट्रस्ट क्रिसिल फाउंडेशन मैं प्रगति कार्यक्रम के तत्वाधान में सखी बैठक का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान राजस्थान परियोजना प्रभारी ओमप्रकाश योगी ने बताया की ये प्रोग्राम राजस्थान के पांच जिलों के 1557 गावों में कार्यक्रम जारी है। जिसमें करौली व सवाई माधोपुर जिलों के 500 गावों में ये प्रोग्राम संचालित है 500 सखियो के साथ वित्तीय साक्षरता को लेकर कार्यक्रम जारी है और इस दौरान जिला परियोजना प्रभारी मुकेश गुर्जर ने बैठक के दौरान सखियों को बताया कि वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम को ज्यादा से ज्यादा ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ावा देवे जिससे ग्रामीण जरूरतमंद लोग वित्तीय साक्षर हो सके इस दौरान ब्लॉक कोर्डिनेटर नितेश शर्मा, सत्यवान कुशवाह एवं जाकिर हुसैन ने बैंकिंग योजनाओं के बारे जैसे बीमा व सुकन्या योजना,पेंशन में केसे जुड़े और डिजिटल जालसाझी से कैसे बचे उनके बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस दौरान मानिवाइज प्रोग्राम से मलखान गुर्जर,भगवान सिंह मीना , Deo कृष्णा महावर, गुड्डी गुर्जर एवं करौली व मासलपुर की सखियों ने भाग लिया।

Show More

AAJ TAK Live Tv News

AAJ TAK Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!