Uncategorized

कोलकाता-कोलकाता के एक ही अस्पताल में मिले 5 कोरोना मरीज! क्या कहते हैं डॉक्टर?

सर्मिष्ठा नाग-कोलकाता-कोलकाता के एक ही अस्पताल में मिले 5 कोरोना मरीज! क्या कहते हैं डॉक्टर? ये कोरोना मरीज मिंटो पार्क के एक निजी अस्पताल में पाए गए थे कोरोना नहीं है यह सोचकर अधिकांश लोग सारी सावधानियां भूल गए हैं कई लोग मास्क पहनने की आदत भूल गए हैं लेकिन कोरोना के अस्तित्व को साबित करते हुए कोलकाता में पांच नये कोरोना मरीज मिले हैं हालांकि, डॉक्टरों ने आश्वासन दिया, अगर कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाया भी जाता है तो घबराने की कोई बात नहीं है
मालूम हो कि ये कोरोना मरीज मिंटो पार्क के एक निजी अस्पताल में पाए गए थे इनमें से दो का अस्पताल में इलाज चल रहा है तीन लोग पहले ही ठीक होकर घर लौट चुके हैं. अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, विभिन्न सर्जरी से पहले नियमित जांच के दौरान मरीजों में कोरोना संक्रमण का पता चला हालांकि, डॉक्टरों का कहना है कि अगर कोरोना का मरीज मिल भी जाए तो घबराने की कोई बात नहीं है पिछले मार्च से महाराष्ट्र में नए कोविड संक्रमण शुरू हो गए हैं महाराष्ट्र में मार्च से अब तक 91 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. पूरी दुनिया में कोरोना की नई उपप्रजाति KP2 का प्रकोप शुरू हो गया है राज्य में कोरोना से नये संक्रमित लोगों के शरीर के नमूने भी जीनोम परीक्षण के लिए भेजे जायेंगे वहां पता चलेगा कि राज्य में कोरोना की नई उप-प्रजाति से संक्रमण फैल रहा है या पुरानी उप-प्रजाति से।

Show More

AAJ TAK Live Tv News

AAJ TAK Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!