संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा
भवनाथपुर से
महिला मतदाता भी बढ़कर चढ़कर ले रही भाग
लोकतंत्र के इस महापर्व में महिला मतदाता भी बढ़कर चढ़कर ले रही भाग। अपने मतदान केन्द्रों पर पहुंच कर रही मतदान।
गढ़वा 80 एवं भवनाथपुर 81 के मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं का उत्साह देखते को बन रहा है। कतारबद्ध एवं शांतिपूर्ण तरीके से लोग मतदान कर रहे हैं।
पहली बार मतदान करने वाले वोटर काफी उत्साहित
लोकसभा आम चुनाव 2024 के चौथे चरण के तहत गढ़वा 80 एवं भवनाथपुर 81 विधानसभा क्षेत्र में पहली बार मतदान करने वाले वोटर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।