संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा
डंडई से
डंडई प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का चुनाव प्रखंड के 60 बूथों पर कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। प्रखंड कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पूरे प्रखंड में कुल 67.53% वोट पड़ा। वोट देने को लेकर सुबह 6:00 से ही मतदाता अपने-अपने मतदान केदो पर पहुंचने लगे थे
निर्धारित समय 7:00 बजे वोट पड़ना शुरू हो गया था वोट देने हेतु महिला पुरुष बुजुर्ग विकलांग व खासकर नए मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया। चिलचिलाती धूप में भी वोट देने के लिए मतदाता अपनी बारी का इंतजार करते दिखाई दिए। मतदाताओं को लंबी-लंबी कतारों में खड़े देखा गया। प्रखंड भर में प्रशासन की ओर से सभी मतदान केदो पर पुलिस की तैनाती की गई थी
प्रतिनियुक्ति किए गए सेक्टर मजिस्ट्रेट हर बुथों का भ्रमण कर चुनाव के कार्य को निपटाने में दिनभर जुटे रहे। प्रखंड के बूथ संख्या 459 और 460 पर निर्धारित समय के पश्चात वोटिंग का कार्य चलता रहा। 459 पर 5:00 के बाद लगभग 25 मतदाता कतार में खड़े देखे गए।कई मतदाताओं ने बताया कि मतदान कर्मियों के द्वारा दिन भर कार्य तेज गति से किया जा रहा था। समय के साथ मतदाता वोट देने आए लाइन में खड़े सभी मतदाताओं को मतदान करने दिया गया।
मतदान को लेकर प्रभारी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी विकास कुमार ने बताया कि प्रखंड में कड़ी सुरक्षा के बीच 60 बूथों पर 67.53% मतदान हुआ है। पहले से इस बार के चुनाव में करीब 2% मतदान ज्यादा हुआ है। शांतिपूर्ण तरीके से मतदान का कार्य कराया गया। कहीं से कोई अप्रिय सूचना नहीं मिली है। थाना प्रभारी जनार्दन राउत ने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव का कार्य कराया गया