खाचरौद न्यायालय परिसर में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन तहसील विधिक सेवा समिति खाचरौद एवं अहिंसा विश्वशांति फाउंडेशन खाचरौद के संयुक्त तत्वाधान में 3 मई शुक्रवार को न्यायालय परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें जिला अस्पताल उज्जैन की टीम ने पहुंचकर 20 यूनिट रक्त एकत्रित किया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रथम जिला न्यायाधीश श्री शोएब खान, व्यवहार न्यायाधीश श्रीमती शैफालीसिंह, व्यवहार न्यायाधीश श्री पंकज बुटानी, अभिभाषक संघ अध्यक्ष श्री प्रमोद देवड़ा, लोक अभियोजक श्री रजनीश उपाध्याय, अधिकृत मीडिएटर श्री कैलाश खमोरिया, अभियोजन अधिकारी सुनील परमार, थाना प्रभारी अमित सारस्वत, द्वारा मां सरस्वती का पूजन कर किया गया।इस शिविर में क्षेत्र के लोगों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता कर रक्तदान किया। आयोजन को सफल बनाने में संस्था अहिंसा विश्वशांति फाउंडेशन के हर्षित चौरड़िया, चयन जैन, राहुल सुराना, अक्षय भटेवरा, पेरालिगल वॉलंटियर डा. श्यामसिंह चंद्रावत, अधिवक्ता जयेश जोशी व रवि मुकाती, पत्रकार गौरव कपूर व संदीप दावरे, न्यायालय विधिक सेवा समिति के मनोज गजभिये, रक्तमित्र रवि बैरागी मड़ावदा सहित न्यायालयीन कर्मचारियों, पुलिस विभाग एवं खाचरौद शासकीय अस्पताल के कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा।

2,519 1 minute read