
जयपुर,19अप्रैल 2024 विद्याधर नगर विधानसभा के दादी का फाटक , लक्ष्मी नगर, नाड़ी का फाटक , मुरलीपुरा आदि बूथों पर सुबह सुबह पुरुषों की तुलना में महिलाओं में वोट डालने के प्रति जागरूकता अधिक नजर आई। प्रथम बार मत का प्रयोग कर रहे युवा मतदाता समूह में से धज कर आए व अपने मत का प्रयोग करने के पश्चात सेल्फी खींचते नजर आए। रिपोर्टर के कुरेदने पर महिलाओं व युवा मतदाताओं ने कहा कि वे लोग केंद्र सरकार के कार्य से प्रभावित हैं। साथ ही साथ राम मंदिर का मुद्दा भी मतदाताओं के दिलों दिमाग पर छाया रहा। मतदान शांतिपूर्ण तरीके से होता नजर आया। ज्यों ज्यों समय बढ़ेगा मत प्रतिशत में इजाफा होगा।
hw-remosaic: 0;
touch: (-1.0, -1.0);
modeInfo: ;
sceneMode: Hdr;
cct_value: 0;
AI_Scene: (-1, -1);
aec_lux: 224.99234;
hist255: 0.0;
hist252~255: 0.0;
hist0~15: 0.0;