संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा
गढ़वा से
सांसद बीडी राम को फिर से
भाजपा लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाये जाने को लेकर भाजपा में ही घमासान मच गया है। इसे लेकर जिले की 19 मंडल अध्यक्षों ने मोर्चा खोल दिया है। विरोध किया है मेराल में इसे लेकर सभी मंडल अध्यक्षों ने बैठक के शीर्ष नेतृत्व के सामने विरोध जताने का फैसला लिया है।श्री बंशीधर नगर मंडल के अध्यक्ष
विकास
पांडेय ने बताया कि हमलोग इसका नेतृत्व
के इस फैसले का विरोध करते हैं। वही
सूत्रों के अनुसार मौजूद मंडल अध्यक्षो ने
कहा कि रायसुमारी में हमलोगों ने बीडी
राम के पक्ष में फैसला नही दिया था ऐसे
में फिर से उन्हें ही उम्मीदवार बनाये जाने
से हमलोग आहत है। शीर्ष नेतृत्व को इस
फैसले पर फिर से विचार करने की
जरूरत है।