A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

दो बाईक के बीच हुए आमने सामने भिड़ंत में एक महिला समेत तीन लोग हुए घायल

बीरबल सगमा मुख्यपथ पर दो बाईक के बीच हुए आमने सामने भिड़ंत में एक महिला समेत तीन लोग हुए घायल । मिली जानकारी के अनुसार दिन के लगभग डेढ़ बजे बीरबल सगमा मुख्यपथ पर प्रमुख चौराहा के पास दोनों तरफ से आमने सामने भिड़ंत हो गया जिस कारण सोनडीहा उत्तरी गाँव एक ही मोटरसाइकिल पर भाई बहन विंढमगंज की तरफ जा रहे थे इसी बीच बीरबल गाँव निवासी अनिल गुप्ता प्रमुख अजय साह के घर के पास चौराहा पर दोनों की भिड़ंत हो गया दोनों बाईक पर सवार तीन लोग घायल हो गए इसे देख इर्द गिर्द के लोगों के साथ सगमा प्रमुख अजय साह बीरबल मुखिया इंद्रजीत कुषवाहा पूर्व मुखिया इशहाक अंसारी घटना स्थल पर पहुँचकर सभी घायलों को गाँव मे चल रहे निजी क्लिनिक में ईलाज के लिए ले गए जहाँ तीनो घायल का प्राथमिक उपचार कियस गया मगर स्थिति के गंभीरता को देखते हुए प्रमुख अजय साह के द्वारा एम्बुलेंस बुलाया गया ।

 

 

साथ ही ग्रामीणों के द्वारा धुरकी थाना को सूचित करते हुए एम्बुलेंस पहुँचते ही सभी घायल तीनो को रेफरल अस्पताल श्री बंसीधर नगर भेज दिया गया है लोगों का कहना है कि तीनों की स्थिति काफी गंभीर है सभी घायल को हाथ पैर के साथ सर में गंभीर चोट लगा है लोगों ने बताया कि भाई बहन दूसरे गांव के होने के कारण नाम का पता नहीं चल पाया है ।

Show More

AAJ TAK Live Tv News

AAJ TAK Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!