- एक गरीब व्यक्ति बंशीधर नगर अनुमंडल अस्पताल में इलाज के लिए ठेले पर ले जाने के। लिए मजबूत बंशीधर नगर अनुमंडलीय। अस्पताल में शनिवार रात्रि को कचहरी के सामने ली गई तस्वीर यह बाय करता है की कितनी लापरवाही है नगर अनुमंडल अस्पताल में अहिरापुरा निवासी बीमार प्रभात राम ने बीमार पड़ने पर उनके भाई कमलेश राम ने ठेले पर लाद कर अनुमंडल अस्पताल में ले गए इलाज के लिए जानकारी अनुसार लकवा ग्रस्त था नगर अनुमंडलीय अस्पताल इलाज कर छुट्टी दे दी गई रात्रि में अस्पताल से घर वापस जाने के क्रम में उसे देखा गया कि ठेले पर लाद कर घर जा रहे हैं एक युवा कचहरी के सामने ली गई तस्वीर बाया करता है कि कितना लापरवाही है परिजनों ने कहा कि नहीं रोका गया नहीं एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध नहीं दी गई परिजनों ने हार्ड कॉपी ठंड में एंबुलेंस के सुविधा नहीं दी गई यहां सवाल उठता है कि इलाज करने के बाद में छुट्टी दे दिया गया एम्बुलेंस क्यों नहीं दिया गया प्रबंधक क्यों मदद नहीं दी ठेले पर ले जाने का मजबूर कारण क्यों नहीं मना किया गया वहां एम्बुलेंस मुहाया करने की जरूरत थी अस्पताल अस्पताल प्रबंधन ने नहीं दी हर साल कई लाख रुपए दिए जाते हैं खर्च करने के लिए एक गरीब व्यक्ति का एंबुलेंस की नहीं दी गई ठेले पर लेकर जाने का मजबूर

2,520 1 minute read