Uncategorized

शतक पर शतक… महिला क्रिकेट की क्रिस गेल का बड़ा कारनामा, ऐसा करने वाली दुनिया की पहली खिलाड़ी

वीमेंस बिग बैश लीग में 32 साल की एक खिलाड़ी ने इतिहास रच दिया. इस महिला क्रिकेट ने लगातार दो मुकाबलों में शतकीय पारियां खेली हैं. ये खिलाड़ी वीमेंस बिग बैश लीग में होबार्ट हरिकेंस की टीम का हिस्सा है, जो 7 मैचों में 4 जीत के साथ इस सीजन सबसे आगे चल रही है.

शतक पर शतक... महिला क्रिकेट की क्रिस गेल का बड़ा कारनामा, ऐसा करने वाली दुनिया की पहली खिलाड़ी

लिजेल ली ने टी20 क्रिकेट में रचा इतिहास. (फोटो- Steve Bell/Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया में इस समय वीमेंस बिग बैश लीग खेली जा रही है. इस लीग में दुनिया की कई स्टार खिलाड़ी खेल रही हैं, जिसमें साउथ अफ्रीका की लिजेल ली भी शामिल हैं. लिजेल ली अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जानी जाती हैं. वह वीमेंस बिग बैश लीग में कुछ इसी अंदाज में खेल रही हैं. उनके बल्ले से एक के बाद एक शतकीय पारी देखने को मिल रही हैं. उन्होंने इस लीग में एक ऐसा कारनामा कर दिखाया है जो इससे पहले दुनिया की कोई भी महिला खिलाड़ी नहीं कर सकी थी.

लिजेल ली ने टी20 क्रिकेट में रचा इतिहास

लिजेल ली वीमेंस बिग बैश लीग में होबार्ट हरिकेंस की टीम का हिस्सा हैं. इस सीजन का 25वां मैच होबार्ट हरिकेंस की महिला टीम और एडिलेड स्ट्राइकर्स की महिला टीम के बीच खेला गया. इस मुकाबले में होबार्ट हरिकेंस का ओपनर लिजेल ली ने 59 गेंदों पर 103 रन की पारी खेली. इस पारी के दौरान लिजेल ली ने 13 चौके और 4 छक्के जड़े. लेकिन इसके बाद वह रन आउट हो गईं. बता दें, लिजेल ली ने होबार्ट हरिकेंस के पिछले मुकाबले में भी शतक जड़ा था.

लिजेल ली ने पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम के खिलाफ खेले गए मुकाबले में सिर्फ 75 गेंदों पर 150 रनों की नाबाद पारी खेली थी. उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान कुल 12 चौके और 12 छक्के लगाए थे. ये किसी भी महिला टी20 लीग में बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर भी था. उन्होंने अपनी इस लय को एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ भी जारी रखा और इतिहास रच दिया. दरअसल, लिजेल ली वीमेंस बिग बैश लीग के इतिहास की पहली ऐसी खिलाड़ी बनी हैं जिसने लगातार 2 मुकाबलों में शतक लगाने का कारनामा किया है.

इस मामले में भी बनीं नंबर-1

लिजेल ली वीमेंस बिग बैश लीग की सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक हैं. वह वीमेंस बिग बैश लीग के 89 मैचों में 131.46 की स्ट्राइक रेट के साथ 2390 बना चुकी हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 11 अर्धशतक और 5 शतक निकले हैं. वह अब वीमेंस बिग बैश लीग में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर भी पहुंच गई हैं. उनके अलावा एलिसा हीली ही इस लीग में 5 शतक लगा सकी हैं. बता दें, लिजेल ली पिछले कई समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं. उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 2022 में खेला था.

Show More

AAJ TAK Live Tv News

AAJ TAK Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!