A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेकृषिक्राइमक्रिकेटखेलगढ़वाझारखंडटेक्नोलॉजीमनोरंजनलाइफस्टाइलवर्ल्डकप 2023

ब्रेकिंग न्यूज़: कांडी में छात्रों के दो गुट के बीच हुई संघर्ष में, आधा दर्जन छात्र हुए घायल

गढ़वा:कांडी-प्रखण्ड स्थित जमा दो हाई स्कूल प्रधानाध्यापिका ने तीन छात्रों को किया निलंबित

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा कांडी में 26 जून बुधवार को लगभग लंच के समय विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों के दो गुट के बीच जमकर लाठी चला छात्रों के बीच हुई संघर्ष में आधा दर्जनछात्रा घायल हो गए हैं। स्थिति बगड़ते देख शिक्षकों ने सबों को शांत कराने का प्रयास किया।

वहीं कुछ अध्यापक वीडियो बनाने लगे। साथ ही इसकी सूचना पुलिस को दिया गया। पुलिस ने विद्यालय में पहुंचकर दो छात्रों को थाना ले गयी।घटना के दिन विद्यालय के प्रभार में शिक्षक निरंजन साह थे। विद्यालय परिसर में लड़ाई झगड़ा करने को लेकर तीन छात्र को विद्यालय से निलंबित कर दिया गया है। विद्यालय नोटिस संख्या 232 दिनांक 26 जून 2024 के तहत 12 वीं विज्ञान के छात्र ओम विश्वकर्मा व तन्मय पाण्डेय तथा 11 वीं कला के छात्र सर्लिन कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। प्राचार्या विद्यानी बाखला ने बताया कि उक्त सभी बच्चों के अभिभावकों को विद्यालय बुलाया गया है। साथ ही एसएमसी की बैठक बुलाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी गुलशन कुमार गौतम ने बताया कि इस विषय मे अभी तक विद्यालय से और न किसी अभिभावकों की ओर से कोई आवेदन थाना को नहीं मिली है अगर कहीं से आवेदन आता है तो पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

Show More

AAJ TAK Live Tv News

AAJ TAK Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!