
vande bharat live tv news कैमूर बिहार से अफसार आलम की रिपोर्ट
कैमुर भभुआ सदर अस्पताल में कैंप लगाकर दिब्यांगों को चिकित्सकों द्वारा जांच कर सर्टिफिकेट दिया गया अलग अलग आंख, कान, हड्डी विभाग के चिकीत्सकों द्वारा 19 दिब्यांगों को जांच कर सर्टिफिकेट दिया गया विभागीय अधिकारियों द्वारा बताया गया कि शिविर में सभी का जांच किया गया और बचे हुए लोगों को अगले शिविर लगने पर उनका जांच कर सार्टिफिकेट दिया जाएगा