
‘ चंद मिनट की आंधी – पानी से बिजली निगम को 80 लाख रुपये का हुआ नुकसान
रविवार की रात आए चंद मिनट के लिए चकवर्ती तूफान में सबसे ज्यादा नुकसान बिजली निगम को उठानी पड़ी । आंधी पानी के कारण पूरे जिले कई स्थानों पर बिजली के पोल , और ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गए । यही नहीं बहुत स्थानों पर पेड़ों की टहनियां तार पर गिर गई जिससे तार टूट गए । इस कारण जिले भर की बिजली व्यवस्था चरमरा गई । विभागीय अधिकारियों की माने तो आंधी – पानी से लगभग 80 लाख रुपये का नुकसान हुआ है । जिले में आई आंधी पानी और ओले पड़ने सबसे ज्यादा नुकसान नगरीय सर्किल को उठानी पड़ी । शहर के चारों सर्किल में डिवीजन द्वितीय और चतुर्थ में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ । वहीं डिवीजन तृतीय और प्रथम नुकसान आंका गया है । चारों डिवीजन में करीब 42 पोल क्षतिग्रस्त हो गए । इनमें 33 केवी करीब 10 से 12 पोल है । यही नहीं पेड़ की टहनियों और पेड़ उखड़ कर गिरने से लगभग 60 65 किलोमीटर की एबी केबिल और सविस केबिल क्षतिग्रस्त हो गई । इसके अलावा कंडेक्टर टूट गिर गई । कई स्थानों पर वीसीबी और केबिल बक्सा फूंक गया । जिससे पूरी रात बत्ती गुल रही । यही नहीं गूलर रोड और शंतिनिकेतन व रामघाट रोड पर करीब 400 , 250 और 630 केवीए का ट्रांसफार्मर डैमेज हो गया । इसके अलावा ग्रामीण इलाकों में भी 50 से अधिक पोल टूट कर गिर गए । यही नहीं तार आदि भी क्षतिग्रस्त हुए हैं ।