A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

श्योपुर पुलिस की ताबड़तोड कार्यवाही एक ही रात में 53 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस कप्तान ने खुद सम्भाला मोर्चा अपराधियों के हौसले हुए परस्त

 

 

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ ।।पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद के कुशल निर्देशन, अति पुलिस अधीक्षक सतेंद्र सिंह तोमर की सतत मॉनिटरिंग एवम् एसडीओपी के नेतृत्व में जिले में सभी थाना क्षेत्रों में रात्रि में कॉम्बिंग गस्त की गई जिसमे पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए ईनामी, फ़रारी, स्थायी वारंटी गिरफ्तारी, वारंटियों को तामील कराये जाने सहित जिले भर के गुंडा बदमाश हिस्ट्रीशीट बदमाशों को चेक किया गया साथ ही जिलाबदर किए गये बदमाशों की चेकिंग की गई।

 

दो जिला बदर बदमाशो को किया गया गिरफ्तार इस दौरान आवदा पुलिस द्वारा जिलाबदर बदमाश भोला उर्फ़ योगेन्द्रजाट पुत्र प्रताप सिंह जाट उम्र 29 साल निवासी ग्राम झिरन्या एवं बरंगवाँ पुलिस द्वारा ज़िलाबदर बदमाश धर्मसिंह उर्फ़ धर्मराज रावत निवासी जाख़ुदा को चैक किया तो उपरोक्त दोनों बदमाश जिलाबदर आदेश की अवहेलना कर श्योपुर ज़िले की सीमा में ही पाये गये जिन्हें पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। इसी प्रकार थाना कोतवाली के अपराध में फ़रार 5000 रू के इनामी बदमाश विजय सिंह किशोर सिंह चंदेल उम्र 42 साल को पुलिस टीम द्वारा गिरफ़्तार किया गया। उक्त कार्यवाही में उनि हितगोपाल एवं स्थाई वारंटी टीम व सायबर सेल की सराहनीय भूमिका रही। अवैध शराब पर लगातार कार्यवाही जारी ढोढर पुलिस द्वारा अवैध शराब की सूचना मिलने पर आरोपी पूरन पुत्र भारमल बंजारा उम्र 29 साल निवासी बंजारा मोहल्ला ढोढर के घर दबिश दी तो आरोपी अपने क़ब्ज़े में घर के पीछे अवैध रूप से 60 लीटर हाथ भट्टी की बनी शराब रखे पाया गया जिसमे आरोपी के विरुद्ध अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। कट्टा लहराते युवक गिरफ्तार, जिंदा राउंड के साथ हथियार जब्त कोतवाली पुलिस द्वारा अवैध आर्म्स के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया आरोपी इमरान पुत्र हनीफ़ मोहम्मद २५ साल निवासी क़िला गेट के पास अपने पास एक 315 बोर कट्टा व एक ज़िंदा राउंड लेकर घूमते मिला जिसे पुलिस द्वारा पकड़ा गया आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ के लिए

मांगीलाल बिसारिया की रिपोर्ट

  1. Mo.9039183573
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!