महाशिवरात्रि के अवसर पर विदिशा के मुक्तिधाम श्मशान का नजारा शिवमय हो गया यह एक अलग ही कार्यक्रम है जो सिर्फ महाशिवरात्रि के दिन पूरे विदिशा को श्मशान की ओर खींच लाता है जहां एक तरफ चितायें जल रही थी तो पास ही भजन पूजन चल रहा था । श्मशान पूरी तरह भगवान भोलेनाथ मय हो गया था।चलो आज कुछ अच्छा करते हैं ग्रुप विदिशा द्वारा श्रध्दालुओं को शर्बत पिलाया जा रहा था ।
भजन संध्या रात्रि आठ बजे से प्रारंभ हुई जो देर रात तक चलती रही महिलाओं पुरूष और बच्चों ने भजनों का आनंद लिया।