संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा:
धुरकी : से
धुरकी प्रखंड क्षेत्र के खुटिया पंचायत अंतर्गत शुरू गांव में डूब प्रभावित आदिम जनजाति समुदाय के निवास करने वाले लोगो को अभी तक भु-अर्जन विभाग से मुआवजा नहीं मिला है। प्रभावित लोगों ने बताया की उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिला अंतर्गत दुद्धी स्थित अमवार कनहर बांध का कार्य पुर्ण होने के बाद खुटिया पंचायत के शुरू गांव के आदिम जनजाति कोरवा परहिया समुदाय के लोग अब विस्थापन होने के डर से भयभीत हैं।
डूब क्षेत्र में पड़ने वाले शुरू गांव मे अत्यंत ही गरीब निर्धन मजदूर कोरवा-परहिया आदिम जनजातीय समुदाय के प्रभावित महिला पुरूष ग्रामीणों ने कहा की हम सब अधिकांश ग्रामीण लाल पर्चाधारी हैं। हम सबका ऑफलाइन रसीद भी कटता है।
इसी जमीन से वे लोग अपना और अपने घर परिवार बाल बच्चो का भरण-पोषण करते हैं।